फरीदाबाद जिले के एनआईटी वन में F ब्लॉक में एक गोदाम और दो दुकान सहित फस्ट फ्लोर पर बने मकान में एक मकान में आग लग गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियों को आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग लगने कई लाख रूपए का सामन जल गया। हांलाकि एक घटना में जान की कोई हानि नही हुई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार F ब्लॉक में जिस इमारत में आग लगी है उसमें नीचे गोदाम और दो दुकानें है। जबकि ऊपर के फ्लोर पर एक परिवार किराए पर रहता है। इमारत के मालिक मनोज लखानी बीपीटीपी में रहते है। यहां एक गोदाम में सीट कवर बनाने का काम किया जाता है। एक दुकान शादी के कार्ड प्रिंट करने वाले की है और दूसरी दुकान फोटोग्राफर की है।
लोगो के अनुसार रात के करीब 11 बजे सीट कवर वाले गोदाम से आग की लपटे उठने लगी। आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठते हुए देखा, तो बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाला। आग देखते ही देखते साथ में स्थित फोटो और शादी का कार्ड प्रिंट करने वाली दुकान में भी फैल गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों को आग बुझाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया।
सीट कवर के गोदाम सहित दोनों दुकानों में कई लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम से निकली आग ने साथ में लगती दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग की गंभीरता को देखते हुए पड़ोस के मकानों में से लोगों को बाहर निकाला गया।

No comments :