फरीदाबाद में रात के समय अंधेरे में कूड़े में आग लगाने के मामले थम नहीं रहे हैं। शनिवार देर रात भगत सिंह कॉलोनी के B ब्लॉक के रास्ते पर खुले में फेंके गए कूड़े में किसी ने आग लगा दी। इसकी बदबू और धुएं से लोग परेशान हो उठे। निगम कमीश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कूड़े में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं।
शहर में प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन और नगर निगम लगातार काम करने की बात कह रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही हैं। बल्लभगढ़ के भगत सिंह बी ब्लॉक के रास्ते पर खुले में कूड़े फेंके गए है। यहां लगे कूड़े के ढेर में किसी ने शनिवार रात आग लगा दी। इससे काला और बदबूदार धुआं आसपास फैल गया। इससे यहां के लोग और राहगीर बदबू से परेशान हो गए।
नगर निगम की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है क्योंकि अगर समय पर कूड़ा उठाया जाता तो कूड़े में कोई आग नही लगता, खुले में कूड़ा जलाना प्रदूषण को और बढ़ाता है और इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है। इस लिए लोगों खुले में फेंके गए कूड़े में आग नही लगाना चाहिए।
वहीं नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, स्मॉग गन लगाई गई हैं और सफाई के लिए स्वीपिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

No comments :