फरीदाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। डाबरी पार्क में गुरुवार सुबह खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ। मृतक की गर्दन किसी तेजधार हथियार से कटी हुई थी और शरीर पर कई जगह गहरी चोटों के निशान पाए गए।
घटना मुजेसर थाना सेक्टर-24 इंडस्ट्रियल एरिया की है, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे एरिया में जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के आसपास शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले मृतक कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था और बाद में किसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई।
मृतक के सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे लगता है कि किसी पत्थर या भारी वस्तु से वार किया गया हो। मृतक ने ब्लैक कलर की शर्ट और लोवर पहन रखा था, जबकि उसके जूते काफी दूर पड़े मिले।

No comments :