//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा धोखाधडी करने वाले आरोपितों पर कार्यवाई कर शिकंजा कसा जा रहा है, इसी कडी में थाना सूरजकुण्ड की टीम ने वर्ष 2024 के पहचान छुपाकर शादी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीन फिल्ड वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी एक रक्षित नाम के लडके से shadi.com के माध्यम से पहचान हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से अगस्त 2024 में विभिन्न खाता में 2 लाख से अधिक रुपए डलवाये तथा सितम्बर 2024 में वह शिकायतकर्ता के घर पर अपने परिवार के साथ शादी का रिश्ता लेकर आया था, जहां पर शिकायतकर्ता के परिवार वालो ने उसको टीका के 4 लाख रूपये व एक सोने की अंगूठी ,एक सोने की गिन्नी दी थी । इसके उपरांत आरोपी ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 1,25,634 का सामान, एक आई फोन खरीदा व सोने की ज्वेलरी भी खरीदी तथा उसके नाम से 15 लाख की गाङी खरीद ली। आरोपी ने अपना नाम रक्षित शर्मा बताया था जबकि उसका असली नाम सोमदत कौशिक है । आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर धोखाधडी से शिकायतकर्ता से रेप की शिकायत से बचने के लिए शिकायत कर्ता से साथ शादी की तथा शिकायतकर्ता को धोखा देकर पैसे ऐंठ लिये । जिसकी शिकायत पर महिला थाना NIT में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए थाना सूरजकुण्ड की टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर कार्रवाही करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने 14 अक्टूबर को आरोपी सोमदत्त कौशिक वासी गाँव जुनेहरा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अब तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने नाम बदलकर शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा डालता था । आरोपी अपने आप को कस्टम, GST विभाग में इंस्पेक्टर तैनात बताता था। शिकायतकर्ता व उसके परिवार से वह रक्षित शर्मा पहचान बताकर मिला था फिर उनके घर अपने परिवार के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर गया। इस दौरान उनसे शिकायतकर्ता व उसके परिवार से पैसे ऐंठे तथा बाद में शादी करने के कुछ घन्टो बाद ही शिकायतकर्ता को पीटकर घर से भगा दिया। इस तरह की वारदात के लिए उसके षङयन्त्र में वह अपने पिता, बहन, मामा को भी शामिल करता है।
अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर उत्तर प्रदेश के नोएडा व गाजियाबाद में एक-एक मामले इसी प्रकार के अपराध करने के दर्ज है, जिनमें भी उसने नाम बदलकर लड़कियों को फसाया और उनसे पैसे ऐंठ लिये। अब तक की पुलिस जांच में पाया है कि आरोपी ने काफी लड़कियों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ रखें हैं। मामले में पूछताछ जारी है.....

No comments :