//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
अमरपाल वासी गांव खेडी कला, फरीदाबाद ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 12 अक्टूबर की रात को जब वह अपने बेटे के साथ दुकान से घर वापिस जा रहा था तो रास्ते में शिवम व उसके साले विशु ने उनकी गाडी को रास्ते में रूकवा लिया और उनके साथ लडाई झगडा करने लगे, जिसके बाद साईड में छिपे हुए कुछ और लडके आ गये और उनके साथ मारपीट की। शिवम ने उसके बेटे महेश पर किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया, जिससे वह गभींर रूप से घायल हो गया। जिस शिकायत पर थाना BPTP में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना BPTP की टीम ने कार्रवाई करते हुए शिवम (28) वासी गाँव खेडी कंला फऱीदाबाद व विशु डागर (25) वासी राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शिवम और शिकायतकर्ता की किसी बात को लेकर पुरानी कहासुनी चल रही थी जिसका सबक सिखाने के लिए शिवम ने अपने साले विशु व अन्य साथियों के साथ मिलकर पिडितों के साथ मारपीट की। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :