HEADLINES


More

अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर का बेली डांस वीडियो वायरल

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 9 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज विदेशी डांसर के बेली डांस के चलते सुर्खियों में आ गया। कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम में 16 देशों की फीमेल मॉडल व डांसर आईं। इसी दौरान विदेशी मॉडलों ने जहां 52 गज का दामण पहनूंगी, मटक के चालूंगी…जैसे गानों पर रैंपवॉक किया वहीं ठुमके भी लगाए। उसके बाद जब बेली डांस शुरू हुआ तो स्टूडेंट्स हुल्लड़बाजी पर उतर गए और पुलिस कर्मियों के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया।

इसी बीच कार्यक्रम में खास मेहमानों के रूप में आगे सोफे पर बैठे DC विक्रम सिंह और जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JCP) राजेश दुग्गल उठकर चले गए। बेली डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावक एकता मंच ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। हरियाणा एकता अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा विद्या के मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए। यह एक को-एड कॉलेज है, जिसमें लड़के व लड़कियों के सामने ऐसा डांस हुआ।



No comments :

Leave a Reply