फरीदाबाद जिले में टीबी (क्षय रोग) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल है। जिलेभर में अब तक करीब 5 हजार टीबी मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। ताकि लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके और जल्द इलाज के लिए प्रेरित किया जा सके।
जिला नागरिक अस्पताल फरीदाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि सरकार की ओर से टीबी मरीजों के लिए “निक्षय पोषण योजना” चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वे जल्दी स्वस्थ हो सकें।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य जिले से टीबी को पूरी तरह खत्म करना है। इसके लिए मरीजों की पहचान, उनके इलाज की नियमित निगरानी और समय-समय पर परामर्श कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। डॉ. आहूजा ने लोगों से अपील की है कि टीबी के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और इलाज पूरा करें, ताकि यह बीमारी दूसरों तक न फैले।

No comments :