//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। कांग्रेस के चंडीगढ़ सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में मंगलवार को ब्लॉक लेवल एजेंट-1 (बीएलए-1) और 32 जिलाध्यक्षों के साथ नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अलग-अलग बैठकें कीं।
बैठकों में संगठन विस्तार करने, वोट चोरी के मामलों को पकड़ने और घर-घर जाकर गलत तरीके से वोट कटने वाले परिवारों की सूची तैयार करने का लक्ष्य दिया ग
या है। वहीं पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता को खत्म करने के लिए अनुशासन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का जल्द गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद तीनों पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता की।बीएलए-1 में शामिल विधायक और प्रत्याशियों को बीएलए-2 यानी हर बूथ स्तर पर एक-एक सैनिक की तैनाती को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, जिला अध्यक्षों को पांच बूथ पर एक सेक्टर और 20 बूथ पर एक मंडल स्तर का इंचार्ज तैनात करने की जिम्मेदारी दी गई।
बीके हरिप्रसाद ने घोषणा की कि जल्द ही हरियाणा में एक अनुशासन कमेटी गठित की जाएगी ताकि संगठन में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। वहीं, एक पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनाई जाएगी जो पार्टी के आंतरिक मुद्दों को आधिकारिक मंच पर हल करेगी।
प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने बताया कि जिला अध्यक्षों और विधानसभा उम्मीदवारों की बैठक में बूथ एजेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए ताकि वोटर लिस्ट पर नजर रखी जा सके और वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को गति मिले। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका दी है जिसे पार्टी पूरी मजबूती से निभाएगी।
No comments :