HEADLINES


More

मार्केट कमेटी अध्यक्ष बने राजेश सोलंकी समर्थकों ने मंत्री राजेश नागर का जताया धन्यवाद

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 1 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।

तिगांव मार्केट कमेटी अध्यक्ष बने राजेश सोलंकी के समर्थकों एवं क्षेत्र की तमाम सरदारी, खासकर क्षत्रिय समाज के लोगों ने मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को गुलदस्ता भेंट किया और मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया।


इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वास्तव में यह भाजपा सरकार की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति का ही परिणाम है, जिसमें सर्व समाज को नेतृत्व का अवसर प्राप्त हो रहा है। हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सबका साथ सबका विकास के आदर्श वाक्य को पूरा करने में लगे हुए हैं।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मार्केट कमेटियों में बेहतर लोगों को अवसर प्रदान किए गए हैं जिसके लाभ लोगों को जल्द मिलेंगे। कमेटियों में उपलब्ध व्यवस्थाओं में पहले से भी अधिक सुधार और जनता को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी इसके प्रति हम आशान्वित हैं। उन्होंने राजेश सोलंकी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और अपना सहयोग देने की भी बात कही। इस अवसर पर तिगांव मार्केट कमेटी अध्यक्ष राजेश सोलंकी ने कहा कि वह मंत्री राजेश नागर के कुशल नेतृत्व में अपना हर संभव प्रयास कर लोगों तक सुशासन पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर राजेश रावत पूर्व अध्यक्ष क्षत्रिय सभा बल्लबगढ, प्रताप सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़, मनवीर सिंह भाटी, नेपाल सिंह भाटी भाजपा महामंत्री मंडल तिगांव, सूरज पाल भूरा सरपंच चांदपुर, नेत्रपाल चेयरमैन छांयसा, बृजभान पूर्व सरपंच फज्जुपुर, कमल सरपंच फज्जुपुर, तारा सरपंच शाहपुरा, सुभाष पूर्व सरपंच अरूआ, अजीत सिंह योगाचार्य, अशोक सरपंच कौराली,किशन ठाकुर, देवी सिंह मेंबर, जगपाल सिंह, मलुआ सिंह, राजेंद्र सिंह सोलंकी, नरेंद्र सिंह राकेश भाटी, तेजवीर सिंह, दलपत सिंह, राजा बाबू, रोहतान सिंह पूर्व सरपंच कौराली, महेंद्र सिंह, गोपाल मेंबर, ललित एडवोकेट, प्रदीप भाटी, देवी राम एडवोकेट, देवकरण एडवोकेट, विनय भाटी, राजेश भाटी सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply