//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 7 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बल्लभगढ में एक मिठाई की दुकान है, 4 मई को उसके फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया जिसने 5000 रुपये की मिठाई का आर्डर दिया। जिसके बाद उसका फोन आया कि उसने गलती से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर दिए है
जिसका फर्जी मेसेज शिकायतर्ता के पैस भेजा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति के पास 63,000 रुपये भेज दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ कि टीम ने दीपक(24) वासी जिला शामली उत्तर प्रदेश व अजय(38) वासी जैतपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे अजय को दिया था। दीपक प्रोप्रटी डिलिंग का काम करता है व विजय दुध बेचता है। दीपक 12वीं व विजय B.A पास है। खाते में ठगी के 35,000 रुपये आए थे।
मामलें मे अधिक पूछताछ के लिए दीपक को 6 दिन व अजय को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :