//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
NIT फरीदाबाद वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 4 सितम्बर को महादेव देसाई पब्लिक स्कूल के बाहर खडी थी, तभी एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आये और उसके गले से चैन तोड कर भाग गये। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारत खट्टर वासी NIT 2, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि भारत अपने साथी के साथ बाईक पर आया जिसने महिला के गले से चैन तोडी, जिसके बाद वो वहां से फरार हो गये। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी से पूछताछ के बाद एक चैन को बरामद किया गया।

No comments :