HEADLINES


More

आर डब्ल्यू ए ‌ प्रोग्रेसिव सेक्टर 2 का शिष्टमंडल शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिला

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 14 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 14 अक्टूबर -आर डब्ल्यू ए ‌ प्रोग्रेसिव सेक्टर 2 का  शिष्टमंडल आज मंगलवार को ‌ सेक्टर 2 की समस्याओं के समाधान को  लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिला। संस्था के जनरल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि उन्होंने संपदा अधिकारी को सेक्टर 2 में सीनियर सिटीजन क्लब का निर्माण करने के लिए एक ज्ञापन दिया। इसके साथ-साथ सेक्टर के खाली प्लॉट में खड़ी झाड़ियां और झुंड को  काटने के लिए भी एक पत्र दि


या गया। ‌ इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ सर्वे ने तत्काल अधिकारियों को सेक्टर 2 के खाली प्लाटों में खड़ी झाड़ियों और झुंड को साफ करने के आदेश दिए।‌ प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षक अभियंता को बताया कि ‌ 6 सितंबर को इन मांगों को लेकर पहले  भी बातचीत हुई थी। लेकिन अभी तक टूटी-फूटी सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा सेक्टर 2 में ‌ सड़क का चौड़ीकरण का ‌ काम भी शुरू नहीं हो सका है। यह कार्य तिगांव रोड से सेक्टर 2 को जाने वाली सर्विस रोड के चौड़ीकरण का है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 2 में बूस्टिंग स्टेशन बनाने और निर्माणाधीन अस्पताल के कार्य को शीघ्र पूरा करने का मुद्दा भी मांग पत्र में शामिल किया गया।‌ अधीक्षक अभियंता ने इन सभी कार्यों को तय समय  में करने का ‌ आश्वासन दिया। ‌ बातचीत में प्रधान जगदीश अधाना, सहसचिव जगदीश ‌‌ प्रभाकर और कार्यकारिणी के सदस्य ओम प्रकाश भी विशेष रूप से शामिल हुए।


No comments :

Leave a Reply