फरीदाबाद में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंडी से प्याज बेचकर राजस्थान लौट रहे किसान को बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया। किसान ने सेक्टर -58 थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले किसान सुभाष चंद सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि, वह सब्जियों की खेतीबाड़ी का काम करते है। 11 अक्टूबर को वह अपने ड्राइवर राजू के साथ अपनी महिंद्रा पिकअप गाड़ी में प्याज प्याज लेकर बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में बेचने के लिए आए थे।
यहां पर उन्होंने 16 हजार रूपए की प्याज बेच दी और पैसे लेकर अपने घर वापस जाने के लिए निकल पड़े। उन्होंने आठ हजार रुपए अपने पास रख लिए और बाकी रकम ड्राइवर को दे दी।
सुभाष चंद सैनी ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जब सुभाष मुंबई एक्सप्रेसवे पर काली गांव के पास पहुंचे। तो तीन युवकों ने सुभाष की गाड़ी के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। इससे पहले कि पीड़ित कुछ समझ पाते, एक बदमाश ड्राइवर की सीट पर आ गया और गाड़ी की चाबी छीन ली।
बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि गाड़ी में कुछ संदिग्ध सामान रखा है। यह सुनकर सुभाष अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी से उतर गए। इसके बाद आरोपियों ने बंदूक की नोक पर उनसे 16,000 रुपए लूट लिए।
सेक्टर 58 थाना इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि किसान की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आस-पास मे लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments :