//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सौरव वासी नई दिल्ली ने थाना सूरजकुण्ड में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि प्रहलादपुर सूरजकुण्ड फरीदाबाद में उसका शराब का ठेका है, 6 अक्टूबर की रात को किसी नामालूम व्यक्ति ने गल्ले में रखा 1,30,000 रुपये का कैश चुरा लिया। जिस शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच AVTS सिकरोना की टीम ने मो. अजहरदीन (24) व मो. इमरान(24) वासी गाँव खोरी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मो. इमरान का ठेके के पीछे एक खोखा (दुकान) था। जहां दोनों आरोपी बैठकर नशा करते थे व नशापूर्ति के लिए 6 अक्टूबर की रात को उन्होंने ठेके का शटर का लॉक तोडकर गल्ले में रखे 1,30,000 रुपये नकदी चुरा ली। आरोपियों से 40,500 रुपये बरामद किए गये है।
मामले में आरोपी हैदर को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था
तीनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :