राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जीएसटी इंस्पेक्टर भारत भूषण मदान को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया है। उसे जीएसटी भवन सेक्टर 32 ऑफिस के सामने पार्किंग से ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ विजिलेंस एवं एंटी करप्शन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने अपनी माता के नाम से एक कम्पनी laychee studio रजिस्टर्ड करवाई है तथा इस laychee studio कम्पनी के नाम जीएसटी नम्बर लेने के लिये जीएसटी कार्यालय में अप्लाई किया था। इस सम्बन्ध में वह इंस्पेक्टर भारत भूषण से मिला। आरोपी भारत भूषण ने जीएसटी फाइल की स्वीकृति की एवज में उससे आठ हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने पूरी प्लानिंग बनाकर उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार को जैसे ही उसने शिकायतकर्ता से रिश्वत के रुपए लिए, उसी समय इशारा पाकर आरोपी को पकड़ लिया।फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
No comments :