//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
पुलिस थाना ओल्ज फरीदाबाद में सेक्टर-30, फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 अप्रैल को जब वह ऑटो में बैठ कर मार्केट जा रही थी तो उसी ऑटो में रास्ते से एक और औरत बैठी। जिसने उसे बातों में लगाया और मौका पाकर उसके बैग से पर्स चोरी कर लिया। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनिया (काल्पनिक नाम) वासी महेन्द्रगढ हाल पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला ऑटो में बैठी अकेली औरतों को अपना निशाना बनाती थी, जब किसी ऑटो में उसे अकेली औरत मिलती तो वह उसे बातो में फसाती और चोरी की वारदात को अंजाम देती। महिला से 9500/-रू बरामद किये गये। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा।

No comments :