HEADLINES


More

"सेवा पखवाड़ा" पर मानव सेवा समिति ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम,

Posted by : pramod goyal on : Monday, 22 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सेवा पखवाड़ा पर मानव सेवा   समिति ने रविवार को अपने कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एमएसएस गोल्डन लीजेंड ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सदस्यों ने शपथ ली कि वे मोदी जी के भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयास में तन मन धन से पूरा सहयोग प्रदान करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


द्वारा अपने जन्मदिन पर शुरू किए गए अभियान "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि परिवार की महिलाओं के स्वस्थ रहने पर ही घर परिवार सुखी व खुशहाल रह सकता है अतः सभी को उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता करनी चाहिए और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहना चाहिए। प्रभारी आईसी जैन व चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैप्टन प्रेम नाहर,उनकी सहयोगी निष्ठा ने मोदी जी को समर्पित देशभक्ति के गीत  गाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी। समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने कहा है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा में मानव सेवा समिति

स्वास्थ्य जांच शिविर,रक्तदान शिविर,पौधारोपण सहित जनहित के कई सेवा कार्य आयोजित करेगी। कार्यक्रम में  अरुण आहूजा,आरके सिंघला, नरेंद्र मिश्रा,टीडी मनोचा,पीके देव,गोविंद वर्मा,सुभाष अरोड़ा, प्रेम गांधी,रछपाल,महेश गोयल, केएल बंसल,अशोक गुप्ता, आरएस अग्रवाल, हरविंद्र, विनोद शर्मा,एमएल चावला, कन्हैया लाल,अनिता सोनी, संघमित्रा कौशिक,सुष्मिता, संतोष,ममता,परमेश्वरी,सुनीता
राजबाला,मीरा,तेजिंदर,सीमा पवन जैन आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply