फरीदाबाद जिले में गांधी कॉलोनी रेलवे रोड किनारे बनी दुकानों को नगर निगम ने अवैध बताते हुए तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे। इस कार्रवाई से नाराज होकर बुधवार को बड़ी संख्या में दुकानदार निगम मुख्यालय पहुंचे। सभी दुकानदार अपने-अपने कानूनी दस्तावेज साथ लेकर आए थे और निगम कमिश्नर धीरेंद्र खरगटा से मुलाकात की।
दुकानदारों ने कहा कि वे कई वर्षों से यहां अपना रोजगार चला रहे हैं और अचानक से दुकानों को अवैध बताकर नोटिस देना गलत है। उनका कहना था कि असल समस्या दुकानों की नहीं, बल्कि रेलवे रोड पर सीवर ओवरफ्लो और रेहड़ी की वजह से जाम लगने की है। दुकानदारों ने बताया कि यदि निगम चाहे तो उनके पास ट्रैफिक जाम से बचने के कई उपाय हैं, जिन्हें वे निगम कमिश्नर के साथ सांझा करेंगे।
वहीं, कुछ बुजुर्ग महिला दुकानदारों ने कहा कि यदि उनकी दुकानें तोड़ी गईं, तो वे सड़क पर आ जाएगी और उनका गुजारा खत्म हो जाएगा।
निगम मुख्यालय में जब दुकानदारों की भीड़ पहुंची, तो निगम कमिश्नर ने कुछ प्रतिनिधियों को दफ्तर में बुलाकर उनकी बात सुनी। दुकानदारों ने बताया कि कमिश्नर ने उन्हें भरोसा दिया है कि जिनकी दुकानें कानूनी हैं, उन्हें नहीं तोड़ा जाएगा। केवल अवैध कब्जाधारियों पर ही कार्रवाई होगी। दुकानदारों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे निश्चिंत होकर दिवाली मनाएं।

No comments :