//# Adsense Code Here #//
स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसआरएस रेज़ीडेंसी, सेक्टर-88, फरीदाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं मैमोग्राफी शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल एडवोकेट रूपा सोमनसुंदरन द्वारा की गई, जिसमें अमृता हॉस्पिटल की अहम भूमिका रही जिसे रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ट्यूलिप्स अध्यक्ष – सुश्री प्रीती श्रीवास्तव, और लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के संरक्षण में संपन्न कराया गया। फोरम के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना की सहयोग और मार्गदर्शन ने पूरे शिविर को विशेष महत्व प्रदान किया।
शिविर में प्रतिभागियों को चिकित्सक परामर्श, स्त्री रोग परामर्श, रक्तचाप और शुगर जांच, ईसीजी (डॉक्टर की सलाह अनुसार) सहित महिलाओं के लिए मैमोग्राफी स्क्रीनिंग जैसी सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर 115 से अधिक पंजीकरण हुए, जो इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है।
एडवोकेट रूपा सोमनसुंदरन के नेतृत्व में सुश्री रेनू जसूजा, मृदुला, प्रज्ञा वर्मा, दीपमाला, जयन्ती, स्निग्धा पांडे, राखी और सुनीता ने आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं डॉक्टरों व स्टाफ के लिए मोर देन पराठा रेस्तरां ने जलपान आदि उपलब्ध कराया और चिक अलीगेसं की ओर से महिला प्रतिभागियों को ब्यूटी सोप भेंट किए गए।
इस मौके पर एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि, “स्वास्थ्य और न्याय, दोनों ही समाज की नींव हैं। इस तरह के शिविर न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हैं, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत करते हैं।”

No comments :