//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
साइबर थाना NIT में फ्रेंडस कॉलोनी, फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर 27 मार्च को पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। जिसके बाद उसने ठगों से बात कि और उन्होने उसे टेलिग्राम पर जुडने की बात कही, जिस पर ठगों ने उसे गुगल मेप की रेटिंग का टास्क दिया। जिसके बाद ठगों ने उसे पैड टास्क के जरिये अधिक पैसे कमाने का लालच दिया और लालच में आकर शिकायतकर्ता ने टास्क के लिए ठगों के द्वारा दिए गए खाता में कुल 4,06,500/-रू ट्रांस्फर कर दिये। जिसके बदले में शिकायतकर्ता को कोई पैसा वापिस नहीं किया गया। जिसपर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोनिक पवार (22) वासी कमला नेहरू नगर, जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ मे सामने आया कि वह मोनिक खाताधारकों का खाता ऑपरेट करने का काम करता था। खाता में आये पैसों को नेट बैंकिग के माध्यम से दुसरे खाता में भेज कर नकद निकाल लेता था, जिसके बाद आगे ठगों को दे देता था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
मामले मे अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

No comments :