HEADLINES


More

भाजपा महानगर कार्यालय पर हुआ रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 18 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से शुरु हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को भाजपा फरीदाबाद महानगर जिला कार्यालय सेक्टर-2 बल्लभगढ़ में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला प्रभारी कमल यादव, विधायक पं. मूलचंद शर्मा, प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, कविन्द्र चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कौशिक, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक वशिष्ठ ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में करीब 205 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने शिविर में आए हुए सभी भाजपा नेताओं एवं रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान संसार में सबसे बड़ा दान होता है क्योंकि किसी मनुष्य द्वारा दान किया गया रक्त आपातकाल में किसी दूसरे मनुष्य की जिंदगी बचा सकता है, इसलिए हम सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से शुरु हुए सेवा पखवाड़ा पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, उसी के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। सेवा पखवाड़े में हर भाजपा कार्यकर्ता अपनी बढ़चढक़र भागेदारी निभा रहा है क्योंकि सभी कार्यकर्ता पूरी समर्पित भावना से प्रधानमंत्री जी के इस 75वें जन्मदिवस को यादगार मनाना चाहते है। सोहनपाल सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प है। भाजपा ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य किया है और लगातार यह सेवा का पर्व चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य शिविरों  में भारी संख्या में आम जनता की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की नीतियों और कार्यों पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। रक्तदान के साथ-साथ लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवाईयां व उचित परामर्श दिए गए। 



No comments :

Leave a Reply