//# Adsense Code Here #//
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गट्टा ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक आज पर्यावरण और प्राणियों के लिए बहुत खतरनाक व कई बीमारियों का जनक बनता जा रहा है । कमिश्नर श्री खड़गट्टा शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा के विद्यालय में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई इको ब्रिक्स प्रतियोगिता में बच्चों को पुरस्कृत करने पहुंचे
थे। कार्यक्रम का आयोजन सुनो नहरों की पुकार मिशन व सराय ख्वाजा विद्यालय के सौजन्य से किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम कमिश्नर श्री खड़गट्टा का स्वागत स्कूल प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा स्टॉफ सदस्यों व मिशन के पदाधिकारियों डॉ जश्मेर सिंह , मुकेश नानकवाल , ईश्वर दलाल , दीपक छारा द्वारा किया गया।हसला के राज्य संगठन सचिव दीपक छारा ने बताया कि स्कूल में इको ब्रिक्स की एक प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे विद्यार्थियों ने प्लास्टिक की बोतल में सिंगल यूज प्लास्टिक भरकर 1500 इको ब्रिक्स जमा करवाई।विजेताओं को आज लकी ड्रा के माध्यम से एक छात्रा व एक छात्र को साइकिल पुरस्कार में देकर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गट्टा द्वारा सम्मानित किया गया। अपने सेक्शन में सबसे अधिक इको ब्रिक्स जमा करवाने वाले 50 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मिशन के संरक्षक डॉ जसमेर सिंह ने नहरो नदियों में प्लास्टिक या अन्य सामग्री न डालने की शपथ दिलवाई। कमिश्नर श्री खड़गट्टा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से इको ब्रिक्स बनाकर उनका बेहतरीन प्रयोग जैसे ट्री गार्ड, बेंच, कुर्सी, टॉयलेट की दीवार आदि बनाने में किया जाए और इस मुहिम से फरीदाबाद जिले के सभी स्कूलों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का निस्तारण आज के समय वैश्विक समस्या है जिसको इको ब्रिक्स बनाकर कुछ कम किया जा सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक न केवल मानवजाति के लिए बल्कि अन्य जीव जंतुओं व पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है । विद्यालय प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने सराय ख्वाजा विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके धन्यवाद कर के आश्वस्त किया कि विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड एवं एन एस एस द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक प्लास्टिक के पुनर्चक्रण के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा यद्यपि विद्यालय द्वारा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं। मंच संचालन जितेंद गोगिया ने किया । बच्चों को मोटिवेट करके अधिक इको ब्रिक्स बनाने के लिए अध्यापकों सन्दीप, सरिता, आरती और रविंदर को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, डॉ जसमेर, ईश्वर दलाल, मुकेश नानकवाल , दीपांजलि, सरिता, बुधसिंह निकेता,सोनिया, आरती,सन्दीप, रविन्द्र,पवन, दिलबाग ,अनिल, जितेंद्र, सुरेंद्र , सुशीला, सुनीता, गीता व समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
No comments :