//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने 14 सितम्बर को "इंटरनेशनल हेलमेट डे" पर राइडर रैली में लिया भाग, कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक सुनीता प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल ने बताया कि सड़क हादसों में सबसे अधिक जान-माल की हानि सिर की चोट के कारण होती है, जिसको हेलमेट पहनकर काफी हद तक टाला जा सकता है।
निरीक्षक दर्पण यातायात निरीक्षक एनआईटी जोन ने भी यातायात नियमों तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया। रैली के दौरान डॉक्टरों की टीम ने भी हेलमेट न पहनने पर होने वाली दुर्घटना के गंभीर परिणाम के बारे में बताया।
इस दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें।
कार्यक्रम के अंत में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा मौजूद लोगों को ट्रैफिक नियमों के पंपलेट वितरित किये गये|
No comments :