HEADLINES


More

जीएसटी स्लैब में बदलाव गरीब, किसान और आमजन के लिए वरदान: बिजेन्द्र नेहरा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 16 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 सितम्बर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा ने मंगलवार को पार्टी जिला कार्यालय 'अटल कमलपर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जीएसटी स्लैब में भारी कटौती कर मोदी जी ने देश की जनता को एक लाख करोड़ का दीपावली का उपहार देने का कार्य किया है । केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किया गया बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी सोच और आर्थिक सुधारों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे खासकर मध्यम वर्गकिसानोंगरीबों और आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। जीएसटी स्लैब में बदलाव गरीबकिसान और आमजन के लिए वरदान है। श्री नेहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से हर वर्ग को लाभ मिलेगा और यह देश को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस निर्णय से रोजमर्रा की 500 से अधिक वस्तुएंकिसानों के उपयोग की सामग्रीशिक्षा से जुड़ी चीजें और चिकित्सा उपकरण आदि सस्ते हो जाएंगे। जरूरत की चीजों से जीएसटी कम होने या कुछ सामान पर पूर्ण रूप से ख़त्म होने पर आम जन को मासिक खर्च में राहत मिलेगी। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ताजिला प्रवक्ता आभाष अग्रवाल और कार्यालय मंत्री राज मदान भी उपस्थित रहे।

 


प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस शासनकाल में कई तरह के कर लगाकर दैनिक जरुरत की आवश्यक वस्तुओं पर 30 से 40 प्रतिशत कर वसूला जाता था और 2014 से भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2017 में जीएसटी लगाकर “एक देश एक कर” व्यवस्था को स्थापित किया और कर व्यवस्था को सरलीकरण करने कार्य किया, उस समय भी मोदी जी ने कहा था कि समय समय पर जीएसटी की समीक्षा करके जनता को राहत देने के लिए बदलाव करते रहेंगे । जीएसटी स्लैब में यह बदलाव मोदी जी की दूरदर्शी दृष्टिकोण का प्रमाण है जो देश की आर्थिक प्रगति और जनकल्याण को केन्द्र में रखता है । मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से की गई प्रधानमंत्री की घोषणा को आज धरातल पर उतार दिया गया है। दीपावली से पहले यह देशवासियों के लिए एक बड़ा उपहार है। 22 सितम्बर 2025 प्रथम नवरात्रे से यह सुधार लागू होगा ।

श्री नेहरा ने आगे कहा कि सरकार ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया हैजिससे अब गरीब और मध्यम वर्ग भी आसानी से स्वास्थ्य बीमा ले सकेगा। इसके अलावा जीवन रक्षक दवाओं व कैंसर से जुडी दवाओं पर 0 टैक्स और चिकित्सा उपकरणों पर टैक्स घटाकर इलाज को और अधिक सुलभ बनाया गया है। आमजन की जरुरत की सभी चीजों पर या तो टैक्स बिल्कुल हटा दिया है या कम कर दिया है। शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी शून्य किए जाने के निर्णय को सराहते हुए नेहरा ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को कॉपीपेनरबर जैसी आवश्यक सामग्री कम कीमत पर उपलब्ध होगी।

 

बिजेन्द्र नेहरा ने कहा कि इस निर्णय से भले ही सरकार को वार्षिक जीएसटी राजस्व में कमी आयेलेकिन यह फैसला जनहित को प्राथमिकता देने का प्रमाण है। उन्होंने इसे 'इनकम टैक्स क्रांतिकी तर्ज पर 'जीएसटी क्रांतिकरार दिया। मोदी सरकार ने पहले बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके करदाताओं को राहत दी थी और अब जीएसटी स्लैब में बदलाव कर विकसित भारत की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया है।


No comments :

Leave a Reply