HEADLINES


More

स्वास्थ्य कर्मचारी आधे अधूरे तरीके से प्रस्तावित इस जियो फेसिंग आधारित हाजिरी का बहिष्कार करेंगें - शर्मिष्ठा

Posted by : pramod goyal on : Monday, 22 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 20 सितंबर।आज नगर निगम सभागार में हरियाणा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें राज्य प्रधान श्रीमती शर्मिला, वरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती सुदेश, प्रांतीय कैशियर श्री धर्मवीर


  शामिल हुए ।मीटिंग में  स्वास्थ्य कर्मचारियों को बिना समुचित साधन एवं उपकरण प्रदान किए  जियो फेसिंग आधारित हाजिरी सिस्टम का विरोध, एन एच एम कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की भांति वर्दी भत्ता,यात्रा भत्ता देते हुए समान काम समान वेतन की नीति लागू कराने  एवं उन्हें भी सेवा निवृत्ति पर ग्रैच्युटी प्रदान करने ,स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुपरवाइजरों को जिला  एवं राज्य स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारियों के पदों पर प्रमोशन करने, राजस्थान की तर्ज पर ने नए पद सृजित करनें, प्रदेश में स्वास्थ्य सुपरवाइजरों के नए पद सृजित करने, रिक्त पदों को भरने, बढ़ी आबादी के अनुपात में नए पद सृजित कर उन्हें नियमित भर्ती से भरनें की मांग की गई। आज की मीटिंग में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा की पूर्व राज्य प्रधान श्रीमती आशा शर्मा एवं एसोशिएशन के   जिला चेयरमैन श्री जितेन्द्र मोर में विशेष रूप से हिस्सा लिया। राज्य प्रधान श्रीमती शर्मिष्ठा नें ऐलान किया कि प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी आधे अधूरे  तरीके से प्रस्तावित इस जियो फेसिंग आधारित हाजिरी का बहिष्कार करें गें।  एसोसिएशन की पूर्व राज्य प्रधान श्रीमती आशा शर्मा नें कहा कि  यदि सरकार इस सिस्टम को लागू करना चाहती है तो कर्मचारियों को उचित संसाधन जैसे स्मार्ट फोन, लैपटॉप,वाई फाई, अनलिमिटेड डाटा आदि उपलब्ध कराए।श्री जितेन्द्र मोर में इस सिस्टम को अव्यवहारिक और सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला प्रयोग बताया। जिला प्रधान श्रीमती सविता देवी में मीटिंग  की अध्यक्षता की एवं मंच संचालन जिला सचिव श्री श्याम वीर  सिंह ने किया ।मीटिंग को ,बरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती भारती देवी,उप प्रधान जया देवी, सचिव उर्मिला देवी, कैशियर श्री अजय प्रजापति,प्रेस सचिव श्री हितेश शर्मा,सह प्रेस सचिव श्री कपिल शर्मा, प्रचार सचिव श्रीमती चंचल देवी,सह कैशियर आशा रावत एवं राज्य बाड़ी में जिले की प्रतिनिधि श्रीमती  शशि बाला  ने भी अपने विचार रखे।

No comments :

Leave a Reply