//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा बार्डर की टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तैय्यब हुसैन वासी गांव तिलपत फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने मोटरसाईकिल को स्टेडियम के बाहर खडी किया था। जिसे कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस संबंध में थाना पल्ला में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने थानेश्वर (24) वासी सेक्टर 91, फरीदाबाद व नरेंद्र (28) वासी कामरा मोड़ फरीदाबाद को सेक्टर-56 झुग्गी के पास से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनो आरोपी नशा करने के आदी है और नशा पुर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :