HEADLINES


More

कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा बढ़ाई:गुरुग्राम शिफ्ट किया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 22 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान एक बार फिर चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि एक बड़ी आपराधिक गैंग से खतरे की आशंका के चलते गुरुग्राम और नूंह पुलिस हाई अलर्ट पर है।

सोशल मीडिया पर विधायक को धमकियां मिलने और उनकी रेकी करने की चर्चा खूब जोर पकड़ रही है। हालांकि, विधायक ने धमकी की बात की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बढ़ाए जाने की बात स्वीकारी है। इसकी साथ ही उन्होंने इसे सरकार का षड्यंत्र बताया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार देर शाम कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच नूंह पुलिस ने विधायक मामन खान को उनके भादस स्थित आवास से गुरुग्राम निवास पर शिफ्ट किया। इस दौरान दर्जनों पुलिस वाहनों का काफिला उनके साथ मौजूद रहा। पुलिस ने उन्हें रात करीब 11:30 बजे गुरुग्राम पहुंचाया। विधायक की सुरक्षा में अब 14 से 16 स्वैट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिस) कमांडो तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उन्हें उनके गुरुग्राम के आवास पर रखा गया है और बाहर सुरक्षा के मुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक बड़े आपराधिक गैंग द्वारा विधायक को ट्रैक करने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।


गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, सुरक्षा एहतियात के तौर पर बढ़ाई जाती है और कारणों का खुलासा करना ठीक नहीं। नूंह पुलिस के मुताबिक विधायक को सरकारी प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जो उनके नूंह और गुरुग्राम आवास पर लागू है।

वहीं, विधायक मामन खान ने कहा यह केवल अफवाह फैलाई जा रही है, "मुझे किसी प्रकार का खतरा नहीं है। मुझे लगता है कि यह सरकार का कोई षड्यंत्र है। वह बिल्कुल ठीक है।


No comments :

Leave a Reply