HEADLINES


More

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद का चुनाव सम्पन्न हुआ

Posted by : pramod goyal on : Monday, 15 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 समान काम,समान वेतन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, राजस्थान की तर्ज पर स्वास्थ्य सुपरवाइजरो के पद सृजित करने, रिक्त पदों को भरने, बढ़ी आबादी के अतपात में ने पद सृजित कर उन्हें नियमित भर्ती से भरनें जैसी दर्जनों मांगों को लेकर आज बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद का चुनाव बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा की पूर्व राज्य प्रधान श्री


मती आशा शर्मा एवं एसोशिएशन के   जिला चेयरमैन श्री जितेन्द्र मोर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में श्रीमती सविता देवी को प्रधान,बरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती भारती देवी,उप प्रधान जयादेवी, सचिव श्री श्याम वीर सिंह,सिंह सचिव उर्मिला देवी, कैशियर श्री अजय प्रजापति,प्रेस सचिव श्री हितेश शर्मा,सह प्रेस सचिव श्री कपिल शर्मा और, प्रचार सचिव श्रीमती चंचल देवी,सह कैशियर आशा रावत एवं राज्य बाड़ी में जिले की प्रतिनिधि श्रीमती शशि बाला ला को‌चुना गया। श्रीमती आशा शर्मा एवं जितेन्द्र मोर नें  चुने हुए प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया। श्रीमती शर्मा वें बताया कि आज सरकार नें  कर्मचारियों की माँगों के प्रति उपेक्षा का रवैया अपनाए हुए हैं।ऐसे में चुने हुए प्रतिनिधियों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें अपनी मांगों  को मनवाने के लिए एक तरफ सरकार पर दबाव बनाना हो गया और दूसरी तरफ कर्मचारियों के हितों को ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितंबर को राज्य प्रधान फरीदाबाद आ रहीं हैं और उसी दिन आगिमी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply