//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 2 बल्लभगढ वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्ल्भगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया। जिसने अपने आपको स्टार बुल इंवेस्टमेंट कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि स्टॉक मार्केट में निवेश करवाकर दौगुना मुनाफा देंगे। जिसके बाद शिकायकर्ता ने अलग- अलग ट्रॉजेक्सन के जरिए कुल 5,39,000 रुपये स्टॉक मार्केट में निवेश किए और उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस संबंध में साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने राज बहादुर(63) वासी इंदौर मध्य प्रदेश गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि राज बहादुर खाताधारक है, जिसने अपना खाता नंबर ठगों को दे रखा था, खाते में आये ठगी के पैसों को वह ठगों के निर्देशानुसार आगे ऑनलाइन भेज देता था । आरोपी सब्जियो का थोक विक्रेता है तथा 10वीं पास है। खाते में ठगी के 5,39,000 रुपये आए थे। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :