HEADLINES


More

4 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 2 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी बरामद

Posted by : pramod goyal on : Monday, 15 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा AVTS व उंचा गांव  की टीम ने चार वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की 2 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी बरामद की है।



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने अनिल(50) वासी फरीदपुर को चोरी की मोटरसाईकिल सहित खेडीपुल भूपानी रोड व राशिद(25) वासी गांव रूपडाका जिला पलवल को चोरी की मोटरसाईकिल सहित सिकरोना नाका फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है वहीं अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने राहुल(25) व सूरज(23) वासी रामनगर सेक्टर 8 फरीदाबाद को चोरी की स्कूटी सहित बाटा चौक फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 

No comments :

Leave a Reply