फरीदाबाद में ओलंपिक विजेता मैरी कॉम के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को सूरजकुंड थाने में छह बार की विश्व बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के घर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच को जांच में शामिल किया। जांच के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है।
बरामदगी में तीन एलईडी टीवी, हाथ की घड़ी, चश्मा, एक टैब और अन्य कीमती सामान शामिल है। पुलिस ने कहा कि इनसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड लेकर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी धरपकड़ की जाएगी।
गौरतलब है कि यह चोरी 24 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे हुई थी। आरोपी सेक्टर-46 स्थित हाउस नंबर 300 में घुसे और सामान चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना पड़ोसियों के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान और सुराग मिले।
घटना के समय मैरी कॉम अपने घर पर मौजूद नहीं थीं। वह मेघालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने गई हुई थीं। चोरी की वारदात का पता चलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जांच के साथ-साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments :