//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
साहिल वासी NIT-3 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी टाउन न0 3 ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि दिनांक 31 अगस्त की शाम को GEMINI CIRCUS दशहरा ग्राउंड पार्किग कोई नामालूम उनकी स्कूटी चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना S.G.M. नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की अपराध शाखा NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए 17 सितंबर को आबिद वासी बलई, मेवात को सेक्टर-21C से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आदतन अपराधी है पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वाहन चोरी के अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी ने मामले से संबंधित चोरी की स्कूटी व चोरी की अन्य 3 मोटरसाईकिल को सेक्टर-58 के एक खंडहर भवन से बरामद कराया है।
आरोपी पर गुडगांव व फरीदाबाद में चोरी के 12 मामले दर्ज है। जिसको पुलिस रिमांड के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

No comments :