//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 24 सितंबर -
वामपंथी पार्टियां ट्रंप सरकार की भारत विरोधी नीतियों के खिलाफ 30 सितंबर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगी। यह निर्णय आज सीपीआई के कार्यालय एन आई टी फरीदाबाद में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीपीआई के वरिष्ठ नेता कामरेड विशंभर सिंह ने की।इस बैठक में सीपीएम के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल, सीपीआई के जिला सचिव आर एन सिंह और सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य शिव प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों पार्टियों के जिला सचिवों ने बताया कि अमेरिकी साम्राज्यवाद के द्वारा भारत पर लगाए जा रहे टैरिफ और एच वन बी बीजा नाजायज है। इसका दोनों पार्टियों कड़ा विरोध करती हैं। वामपंथी पार्टियों भारत सरकार से मांग करती है। कि उसे अमेरिका के दबाव में आने की जरूरत नहीं है। अमेरिका द्वारा अधिक टैरिफ लगाने से हमारा निर्यात चौपट हो जाएगा। मझौले उद्योग धंधे बंद हो जाएंगे। देश में बेरोजगारी भयंकर रूप ले लेगी। भारत सरकार द्वारा अमेरिका से आयातित कपास में 11 फ़ीसदी की छूट देना, खासा नुकसान दायक है। इससे हमारे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। उनकी अपनी कपास सस्ते रेट में बिकेगी। जिससे उनकी रोजी-रोटी पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा ।

No comments :