//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
साइबर थाना सैंट्रल में ऑजोन पार्क अपार्टमेन्टस, सेक्टर-86, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 17 फरवरी 2024 को उसको व्हाट्सएप के माध्यम से Dhani Growth Club ग्रुप में जोडा गया। जहां पर उसे निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच दिया गया। जिसके बाद उससे एक Dhani App डाउनलोड करवाकर खाता खुलवाया गया। फिर ठगों के कहने अनुसार उसने निवेश के लिए विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 29,45,000/-रु भेजे। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुजीत कुमार व अदनान वासी अशोक विहार पश्चिम दिल्ली हाल बलि नगर, वेस्ट न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारकों को होटल में रहने की सुविधा उपलब्ध कराते थे। जब तक खाताधारकों के खाता में पैसे आते थे तब तक दोनों आरोपी, खाताधारकों को होटल में अपने साथ रखते थे। आरोपी खाताधारकों के फोन में एक APK फाइल डाउनलोड करवाते थे जिससे खाताधारकों के फोन का कंट्रोल आगे ठगों को मिल जाता था। जिससे ठग उनके खाता से पैसे निकलवा लेते थे।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

No comments :