HEADLINES


More

सेक्टर 2 में बुनियादी सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर आर डब्ल्यू ए ‌ प्रोग्रेसिव की बैठक ‌HSVP अधिकारियों के साथ हुई

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 17 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद 17 सितंबर -

‌ सेक्टर 2 फरीदाबाद में बुनियादी सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर आज आर डब्ल्यू ए ‌ प्रोग्रेसिव रजिस्टर नंबर 02044 की बैठक ‌ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ सेक्टर 12 कार्यालय में हुई। जिसमें ‌ वीरेंद्र सिंह डंगवाल महासचिव ने ‌ सेक्टर 2 फरीदाबाद, की ‌ समस्याओं को ‌ अधिकारियों के समक्ष रखा। इस  बैठक में ‌ अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता तथा उपमंडल अभियंता और जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे। चैयरमेन  होराम सिंह दरोगा ने बताया कि यहां की सड़कों ‌‌ टूट चुकी है । ‌ हाल में हुई बारिश में ‌ जल भराव के कारण ‌ अधिकांश तारकोल की सड़कें ‌ क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़कों के बीच में डेढ़ से 3 फीट तक के गड्ढे बने हुए हैं।‌‌ पहले ही सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है। रोड़ी में ‌ तारकोल की मात्रा कम और ‌ इसका मिश्रण ठीक ढंग से न होने के ‌ कारण ‌ और  भारी वाहनों  की आवाजाही  अधिक  होने के कारण सड़कें जल्दी टूट जाती है।  अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए ठेकेदार से रोड़ी के ऊपर एक दो लेयर ‌ अच्छी क्वालिटी के ‌तारकोल को ‌डालकर ‌ सड़कों की  रिपेयरिंग करने पर सहमति ‌ व्यक्त की। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि सेक्टर में 30 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और छोटे बड़े एरिया के प्लाटों में रिहायशी मकान बनने की वजह से आबादी बढ़ गई है। ‌ बढ़ती हुई आबादी के अनुपात में नलकूपों की संख्या कम है।‌ यहां केवल 10 नलकूप है। इनमें से दो ट्यूबवेल हमेशा खराब रहते हैं।  एक ट्यूबवेल से दूषित जलापूर्ति हो रही है। पानी में सिल्ट आती है। यह पानी पीने लायक तो क्या नहाने लायक भी नहीं होता है। इस मुद्दे पर पाइप लाइन को‌‌ साफ करके मिट्टी बाहर निकलने की बात हुई थी। लेकिन अभी तक ‌ यह काम पेंडिंग में है। इसके अलावा सेक्टर 2 में निर्माण अधीन 30 बिस्तरों के अस्पताल के निर्माण को गति प्रदान करने पर भी सहमति बनी है।‌ प्रतिनिधि मंडल ने तिगांव रोड से सेक्टर 2 को आने वाली सर्विस रोड को चौड़ा करने, ‌ सेक्टर 2 में सीनियर सिटीजन क्लब बनाने, ‌ एक बूस्टिंग स्टेशन बनाने, पोस्ट ऑफिस और पुलिस चौकी का निर्माण करने का मुद्दा भी अधिकारियों के सामने रखा। शिष्टमंडल  में चैयरमेन हो रामसिंह दरोगा, प्रधान जगदीश चंद,‌‌ और जगदीश प्रभाकर भी शामिल थे। 

No comments :

Leave a Reply