हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर भिवानी के पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज और नारनौल के राजकीय मेडिकल कॉलेज कोरियावास में एमबीबीएस दाखिले शुरू करने की अनुमति देने की मांग की है।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो, ताकि डॉक्टरों की कमी पूरी हो सके और लोगों को सस्ती व आसान स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि राज्य में 6 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जिनमें से भिवानी और नारनौल के कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है।
भिवानी कॉलेज को केंद्र सरकार की योजना के पहले चरण के तहत बनाया गया है, जबकि नारनौल कॉलेज को राज्य सरकार ने अपने खर्च से तैयार किया है।
आरती राव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भिवानी और नारनौल के मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक कॉलेज में 150-150 एमबीबीएस छात्रों को दाखिला देने के लिए जनवरी 2025 में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को आवेदन पत्र भेजा था।
अभी तक अनुमति का इंतजार है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है ताकि एनएमसी तुरंत अनुमति पत्र (एलओपी) जारी करे और चालू सत्र 2025-26 में दाखिले संभव हों।
उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, कुशल डॉक्टर उपलब्ध कराने और छात्रों को विदेश जाने के बजाय राज्य में ही पढ़ाई करने का अवसर देने में मदद करेंगे, जिससे परिवार का समय और पैसा दोनों बचेंगे।
No comments :