HEADLINES


More

जहर खाकर CM योगी के जनता दरबार में पहुंचा रिटायर फौजी, मचा हड़कंप

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 21 August 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 लखनऊ:

लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में उस दौरान हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने यह कहा कि वह जहर खाकर यहां आया है. जहर खाने की बात करने वाले बुर्जुग का कहना था कि वो रिटायर फौजी है. आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहर खाने की बात कहने वाला शख्स लोनी गाज़ियाबाद से आया था. वह लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत लेकर सीएम के जनता दरबार में पहुंचा था. उसने जनता दरबार में पहुंचते ही कहा कि मैं जहर खाकर आया हूँ. इतना सुनते ही वहां मौजूद अधिकारियों में खलबली मची और तुरन्त ही उसे सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.


65 साल के सतबीर फौज से रिटायर्ड है. खुद को कारगिल का योद्धा बताते है. सतवीर सिंह लोनी गाजियाबाद से आते हैं जहां के विधायक भारतीय जनता पार्टी से नंदकिशोर गुर्जर है. वही गुर्जर जो फटे कुर्ते में लखनऊ आए थे. सतवीर सिंह सीएम के जनता दरबार में लोनी विधायक गुर्जर की शिकायत करने आए थे. उनका कहना है कि विधायक की कार्यप्रणाली से उनको पिछले दो सालों से समस्या उठानी पड़ रही है.

No comments :

Leave a Reply