बडखल विधासभा से बीजेपी विधायक धनेश अदलखा के खिलाफ म्यूनिसिपल काॅपरेशन ईम्पलाइज फैडरेशन के सदस्यों ने नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक ने बैठक के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अधिकारी को चोर कहा और जेल में डलवाने की धमकी दी। फैडरेशन की मांग है कि विधायक अपनी भाषा लेकर माफी मांगे और अपना व्यवहार सही करें, ऐसा नही होने पर आगे बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।
म्यूनिसिपल काॅपरेशन ईम्पलाइज फैडरेशन के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार जागरान ने जानकारी देते हुए बताया कि, 20 अगस्त को बडखल एमएलए धनेश अदलखा निगम में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए निगम में इंस्पेक्टर दिनेश हुड्डा को चोर कहा और जेल में डलवाने की धमकी दी। किसी विधायक का बिना किसी सबूत के इस तरह से अधिकारी के साथ बर्ताव करना पूरी तरह से गलत है। जिसका वो विरोध कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इस तरह से कर्मचारी और अधिकारियों के साथ बात करना एक विधायक को शोभा नही देते है। विधायक को अगर किसी काम को लेकर रोष है तो वह अधिकारियो के साथ शांति से बात कर सकते है। लेकिन किसी को बैठक मे चोर बताना पूरी तरह से गलत है। इस तरह से को भी कर्मचारी काम नही कर पाएगा। विधायक ने ऐसा तब कहा है जब उनके पास किसी प्रकार का कोई सबूत नही है।
No comments :