HEADLINES


More

जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि

Posted by : pramod goyal on : Monday, 18 August 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-9 में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस दृढ संकल्प के व्यक्ति थे औ


र उन्होंने देश के युवाओं में अदम्य साहस भरने का काम किया। उनका नारा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा और इस नारे से प्रभावित होकर हजारों युवा आजाद हिन्द फौज का हिस्सा बने, जिसने अंग्रेजी हकूमत के दांत खट्टे कर दिए। उन्होंने कहा कि बेशक हमारा देश आजाद है, लेकिन आज भी कुछ असामाजिक ताकतें हमारे देश को धर्म, जाति के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है, हम सभी को इन ताकतों से मिलकर लडऩा होगा और नेताजी के आदर्शाे को अपनाना होगा, तभी हम उन्नति और समृद्ध भारत के सपने को साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिसा के कटक में हुआ था। वह स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी व सबसे बड़े नेता थे। देश की आजादी के आंदोलन के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी और आजादी की लड़ाई लड़ी थी। उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और वह सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। श्री कौशिक ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शाे का अनुसरण करते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प ले। इस मौके पर चेयरमैन  कांग्रेस विचार विभाग हरियाणा विनोद कौशिक, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा,  कांग्रेसी नेता अशोक रावल, बेदी प्रधान, संजय सोलंकी, दानिश अली, लक्ष्मण कुमार, अवध किशोर, मास्टर मनोहर लाल, जतिन कौशिक, सत्यनारायण, रामप्रवेश सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply