फरीदाबाद में ACP ऑफिस के नजदीक करीब 8 लाख रूपए के लेन-देन को लेकर एक फाइनेंसर ने चूहे मारने का जहर खा लिया। जिसको गंभीर हालात में बीके सिविल अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से उसको इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
संजय कालोनी चौकी इंचार्ज राकेश ने बताया कि गांव सरूरपुर दुर्गा कालोनी निवासी कुलदीप गुर्जर की पत्नी कमला ने 12 अगस्त को अपने पति के गायब होने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । पुलिस को सूचना मिली की कुलदीप गुर्जर ने थाना मुजेसर क्षेत्र में ACP ऑफिस के नजदीक जहर खा लिया है। जिसको इलाज के लिए बीके अस्पताल लेकर जाया गया । जिसको दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
कुलदीप के परिजन पिंकी गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप कुछ समय पहले फाइनेंसर का काम करता था। कुलदीप के साथ ऑफिस में मोनी और शैली काम करते थे। जिन्होंने कुलदीप के साथ ब्याज पर पैसे देने का काम शुरू किया। कुछ समय के बाद कुलदीप ने फाइनेंसर का काम छोड़कर अलग ऑफिस बनाकर प्रापर्टी का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद से मोनी और शैली उससे रंजिश रखने लगे और पैसे देने की बात कहकर दबाव बनाने लगे।
पिंकी गुर्जर ने बताया कि वो मोनी और शैली को उनके पैसे का हर महीने ब्याज देते आ रहे है। लेकिन उसके बाद भी कुलदीप के साथ इन्होंंने मारपीट की थी। जिसके चलते कुलदीप 12 अगस्त को घर छोड़कर चला गया। आज उनको पुलिस का फोन आया कि कुलदीप ने जहर खा लिया है और बीके अस्पताल में भर्ती है।
संजय कालोनी चौकी इंचार्ज राकेश ने बताया कि कुलदीप को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
No comments :