//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सिविल अस्पताल के गेट पर पिछले 268 दिनों से चल रहे रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के धरने को आज उस समय और बल मिल गया जब फरीदाबाद की शहीद भगत सिंह सेवा सदन संस्था के अध्यक्ष सलीम अहमद की पूरा टीम ने धरने के संयोजक सतीश चोपड़ा को लिखित में अपना समर्थन पत्र सौंपा।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह सेवा सदन संस्था के सुनील जुनेजा महासचिव, भुवेश्वर शर्मा उपाध्यक्ष, राजू बजाज उपाध्यक्ष, मोहम्मद इरफान उर्फ मुन्ना भाई सह सचिव, मतीन अहमद, मोहम्मद इदरीश, साकिर मलिक, प्रमोद कुमार, धांदू भाई, बिट्टू, बीरपाल, नरेंद्र राकेश नायर, इरफान अहमद, हाकीमीन सैफी, सैयद अनवर, आमन अहमद, सैयद फराज, त्रिलोक, एहसान सैफी, श्याम कुमार, नितिन कुमार जिम वाले के अलावा अवधेश कुमार ओझा, दीपक झा, विकास कुशवाहा, सुनील कुमार, आशीष कुमार, सतेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।इस अवसर पर रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने समर्थन देने आई टीम को बताया कि यह धरना पूर्व क्रिकेटर संजय भाटिया के नेतृत्व में 268 दिनों से सर्दी, गर्मी, धूप व बरसात में लगातार जारी है।
श्री चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद के लोगों के लिए ए ग्रेड़ का ट्रोमा सैन्टर, श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छांयसा में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं व सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ के पदों को भरने के लिए यह धरना जारी है। पिछले दिनों धरने को लेकर असामाजिक तत्वों ने गलत प्रचार-प्रसार कर निगम से हटवा दिया था, उनके निगम उनका टैंट तोड़ सकता है उनका हौंसला नहीं। श्री चोपड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री,
डिप्टी स्पीकर व स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों को जायजा माना है और ज्यादातर पर सहमति बन चुकी है।
No comments :