HEADLINES


More

संगठन विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 24 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी की जिलास्तरीय एक बैठक रविवार को हरियाणा महिला विंंग की प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू मान के सेक्टर-14 स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा ने की, जबकि बैठक में रुप से लोकसभा अध्यक्ष अमन गोयल व जिलाध्यक्ष रविन्द्र फौजदार उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी समूचे हरियाणा में लोगों को संगठन से जोडऩे का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक माह के दौरान फरीदाबाद में बड़े स्तर पर पार्टी का विस्तार होगा। पार्टी हरियाणा में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है और कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार में विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है, जबकि जमीनी स्तर पर लोग सरकार की नीतियों से त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है, आज लोग भाजपा को सत्ता सौंप अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडऩे का काम करे। बैठक में ओबीसी सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र तंवर, दिनेश भारद्वाज प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी, भीम यादव प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी, देवराज गौड ओबीसी ज्वाइंट सेक्रेटरी, अल्पसंख्यक मोर्चा से बीएस चावला, ओबीसी सीनियर वाइस चेयरमैन मामचंद, एसके बंसल उपाध्यक्ष व्यापार सैल प्रदेश, राजेश, रजीपाल झा सहित अनेकों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।  


No comments :

Leave a Reply