//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के संबंध में समय-समय पर चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से चेकअप कराया जाता है तथा उनको स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है इसी क्रम में मेट्रो अस्पताल की टीम ने महिला थाना सेंट्रल में महिला कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 अगस्त को मेट्रो अस्पताल के Psychiatrist डॉक्टर विधुर आर्य ने महिला थाना सेंट्रल में महिला पुलिस कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
इस दौरान उन्हें तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच, कार्य और निजी जीवन में संतुलन बनाए रखने, मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी के परिणाम तथा समय रहते विशेषज्ञ की सलाह लेने बारे विस्तारपूर्वक से बताया गया।
महिला थाना सेंट्रल की प्रभारी निरीक्षक उषा ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस कर्मचारियों के लिए बहुत उपयोगी रहा और भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।
No comments :