HEADLINES


More

ड्रोन उडाने के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ ने की गोष्ठी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 19 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो में रात के समय ड्रोन उडने की सूचनाए प्राप्त हो रही है जिस संबंध में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध व बल्लभगढ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है जिसके पालना में 19 अगस्त को पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ राजकुमार द्वारा थाना तिगांव, छांयसा व सदर बल्लभगढ क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गोष्ठी में थाना तिगांव, छांयसा व सदर बल्लभगढ क्षेत्र के गांव अलीपुर, कबुलपुर, महमुदपुर, तिगांव, अरुआ, घुडासन, शाहाबाद, नरावली, चॉदपुर, शाहजहॉपुर, कौराली, बदरोला, सिडौला, भुआपुर, फतेहपुर बिल्लोच, प्रहलाद्पुर माजरा, शाहूपूरा खादर आदि गांवो के जनप्रतिनिधियों  ने भाग लिया।

गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन उडने की सूचना मिले तो तूरंत पुलिस को सूचित करे। आमजन किसी भी प्रकार से पैनिक ना हो और ना ही कानुन व्यवस्था को हाथ में लें। ग्रामीण क्षेत्रो को नो फ्लाईंग ड्रोन जोन बनाने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को पत्राचार किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि ड्रोन उडाने के लिए लाईसेंस अनिवार्य है, पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार से पैनिक ना हो और ना ही कानुन व्यवस्था को भंग करें। ड्रोन जैसी चीज उडने की सूचना तुरंत संबंधित थाना, डायल 112 व फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रुम नंबर 9999150000, 01292227200 पर दें। फरीदाबाद पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है।    


No comments :

Leave a Reply