HEADLINES


More

महारानी वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 17 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर तिकोना  पार्क फरीदाबाद में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में सुंदर-सुंदर और मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बडकल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धनेश अदलखा थे. श्री अदलखा ने धार्मिक आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ कि


या. उन्होंने झांकियों का अवलोकन करते हुए भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद ग्रहण किया. इस अवसर पर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मुख्य अतिथि धनेश अदलखा का जोरदार तरीके से स्वागत किया. श्री भाटिया और मंदिर संस्थान के पदाधिकारियों ने विधायक श्री अदलखा को माता की चुनरी भेंट कर मंदिर में आने पर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर मंदिर में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को विधायक ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया. इस अवसर पर विधायक के साथ मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया. पार्षद मनोज नसावा. पार्षद संगीता भाटिया. पार्षद हरिकृष्ण गिरोटी समाजसेवी गुलशन भाटिया, प्रदीप झाम तथा उद्योगपति आर के बत्रा भी मौजूद थे. इन सभी ने भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से और उत्साह पूर्वक मनाया. विधायक ने मंदिर में सभी झांकियों का अवलोकन करते हुए भगवान का आशीर्वाद ग्रहण किया. इस धार्मिक आयोजन के लिए मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था तथा भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष में मंदिर परिसर में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया जिसमें गायको ने  माता रानी और भगवान श्री कृष्णा के सुंदर गीत संगीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया. सुबह प्रातः काल से ही मंदिर में भक्तों का ताँता लगना शुरू हो गया था. मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया. इस पर्व पर हजारों की संख्या में लोगों ने महारानी वैष्णो देवी मंदिर में पहुंचकर भजन कीर्तन और पूजन में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मंदिर संस्थान के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में खासी मेहनत की. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी. इस मौके पर श्री भाटिया ने भक्तों को भगवान श्री कृष्णा की प्राचीन कथाओं से अवगत करवाया. भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर मंदिर में केक काटकर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया. कार्यक्रम के अंत में नगर निगम की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने मंदिर में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी.

No comments :

Leave a Reply