HEADLINES


More

नकल रहित सेट परीक्षा - विद्यार्थियों को नकल रहित परीक्षा के लिए मोटिवेट किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 19 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में नकल रहित सेट परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं को अभि


प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की एवम किसी भी प्रकार की नकल न करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने सभी छात्रों और छात्राओं को स्मरण कराया कि वे संकल्प लें कि वे सेट परीक्षा या अन्य किसी भी परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नही करेंगे, अपने सहपाठियों से भी नकल रहित परीक्षा देने के लिए कहेंगे और ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी करेंगे। नकल रहित परीक्षाओं के लिए जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने अपने अध्यापकों का नकल के विरुद्ध जागरूक करने के लिए अभिनंदन किया। अध्यापकों ने सभी बच्चों को कल से प्रारम्भ हुई सेट परीक्षाओं और किसी भी अन्य परीक्षा में अनुचित साधनों, एक दूसरे की नकल न करने के लिए प्रेरित किया।  बच्चों को बताया गया कि नकल करने से भ्रष्टाचार की प्रवृति जन्म लेती है और देश के समक्ष अयोग्य और असक्षम भीड़ गलत और अनुचित कार्यों की पैरोकार बन जाती है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि उन्नत, सभ्य और निपुण समाज के निर्माण के लिए नकल करने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ कर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का पाठ अच्छी तरह याद रखना होगा। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, दीपांजलि, जितेंद्र गोगिया, दिनेश, गीता सहित सभी प्राध्यापकों ने बच्चों को अच्छी आदतें डालने और ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनचंदा ने सभी से आग्रह किया कि नकल करने से कभी भी आप सेल्फ कॉन्फिडेंस प्राप्त नहीं कर पाओगे न ही किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाओगे। परिश्रम, समर्पण और अनुशासन रूपी गुणों से आप किसी भी परीक्षा को सरलता से उत्तीर्ण कर सकते हो इसलिए जीवन में सफल होने के लिए शॉर्ट कट को छोड़ कर अपने परिश्रम और धैर्य पर विश्वास रखिए आप को सफलता अवश्य प्राप्त होगी।


No comments :

Leave a Reply