HEADLINES


More

आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों ने 7 अगस्त से इलाज बंद करने की घोषणा की

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 2 August 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों ने 7 अगस्त से इलाज बंद करने की घोषणा कर दी है। हरियाणा आयुष्मान कमेटी के अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि यह फैसला अस्पतालों की मजबूरी है, क्योंकि सरकार पर लगभग 450 करोड़ रुपए का बकाया है जो पिछले तीन महीनों से अटका पड़ा है।

इन हालातों में बिना भुगतान के अस्पतालों के लिए इलाज जारी रखना मुश्किल होता जा रहा है। सुरेश अरोड़ा ने बताया कि 8 जनवरी को सीएम से हुई बैठक में वादा किया गया था कि अब से भुगतान में कोई देरी नहीं होगी। इसके बाद 3 फरवरी को अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर के साथ भी बैठक हुई, जिसमें एक स्थायी समाधान का भरोसा दिया गया था।

उस समय 12-13 वादे किए गए थे, लेकिन केवल एक ही वादा पूरा हुआ, बाकी बातें कागजों तक सीमित रह गईं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के पास अब सैलरी देने और बिजली बिल भरने तक के पैसे नहीं बचे हैं। कई छोटे अस्पताल बंद होने की कगार पर हैं।



No comments :

Leave a Reply