गुरुग्राम में एक युवक ने ऑनलाइन बैटिंग एप में 5 लाख रुपए फंस जाने से रस्सी के फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बुटीडीह गांव का रहने वाला था। वर्तमान में वह पत्नी और दो बच्चों के साथ मानेसर में रह रहा था।
जिस वक्त युवक ने सुसाइड किया, उस समय वह घर पर अकेला था। जॉब से लौटी उसकी पत्नी ने उसे फंदे से लटके पाया तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुला लाई। पड़ोसी युवक को फंदे से उतारक कर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक के भाई पुरुलिया में भाजपा के जिला सचिव हैं। इसी वजह से पुरुलिया के सांसद सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अपने निजी खर्च पर शव को पुरुलिया ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की।
No comments :