//# Adsense Code Here #//
पुलिस महानिदेशक, हरियाणा एवं पुलिस महानिदेशक, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेशानुसार तथा पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा-निर्देश एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा फरीदाबाद में "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के अंतर्गत सुषमा स्वराज महिला कॉलेज सैक्टर 02 में जागरूक
ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री जयवीर राठी जी पुलिस उपायुक्त यातायात ने संबोधन करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर बीमारी है जो हमारे समाज में नौजवानों को कमजोर कर रही है तथा इसी के साथ उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने बारे संदेश दिया | उन्होंने कॉलेज की विद्यार्थियों को सलाह दी कि कॉलेज आते समय होने वाले दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें
निरीक्षक सुनीता प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल तथा उनकी टीम द्वारा सभी कॉलेज विद्यार्थियों और अध्यापकगण को साइबर सुरक्षा,नशे से दूर रहने बारे, क्राईम अगेंस्ट वूमेन तथा डायल 112 के बारे जागरूक किया | इस कार्यक्रम में करीब 800 विद्यार्थियों एवं अध्यापकगण ने हिस्सा लिया|
सत्र के अंत में निरीक्षक सुनीता प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ दिलाई गई और उपस्थित विद्यार्थी एवं अध्यापकगण को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया |
No comments :