//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 23 अगस्त - आर डब्ल्यू ए सेक्टर 2 के महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर यहां की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि संस्था के शिष्टमंडल ने नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए कई बार एडमिनिस्ट्रेटर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद से भेंट वार्ता की। इसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। विभाग की टालमटोल की वजह से विजेता ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से पीले गेट की तरफ की सड़क पूर्ण रूप से टूट कर जर्जर हो गई है। सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जाती है। इस सड़क का फिर से निर्माण सीमेंट कंक्रीट द्वारा किए जाने की बात को प्रशासन के सामने उठाया गया था। प्रशासक ने कार्यकारी अभियंता को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लेकिन अभी तक इस सड़क की निर्माण की कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां पर पीने की पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। सेक्टर 2 में 9 ट्यूबवेल है। जिसमें से एक दो नलकूप हमेशा खराब रहते हैं। जिसकी वजह से पानी का प्रेशर कम होता है।आर डब्ल्यू ए ने गोवर्धन पार्क में एक ट्यूब लगाने की मांग की थी। उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद, सेक्टर 2 में मिल्क प्लांट रोड पर भाटिया कॉलोनी के सामने बने मकान मालिकों को उनके घर के सामने बह रहे गंदे नाले से आ रही दुर्गंध और मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों से खासी परेशानी हो रही है।। आर डब्ल्यू ए के चैयरमेन हो राम सिंह दरोगा, कोषाध्यक्ष एस पी त्यागी,वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शर्मा, हरि ओम गुप्ता , एम के सिंह, ओमप्रकाश ने मौके पर जाकर बताया कि यहां सीवर की लाइन डल जाने के बाद भी प्राइवेट कॉलोनीवासियों के सीवरेज के कनेक्शन इस लाइन में नहीं जोड़े गये है। नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का आपस में तालमेल नहीं होने के कारण सीवर लाइन में प्राइवेट कॉलोनी वासियों के कनेक्शन नहीं जुड़े हैं। जिसके इनके घरों का गंदा पानी सीधे नाली में आता है। इन नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। पॉलिथीन और अनेक प्रकार की गन्दगी से नाली जाम हो जाती है। इस तरह से सेक्टर में रह रहे लोगों के घरों के आगे गंदे नाले का पानी जमा होने लगता है। बारिश होने पर गंदा पानी घरों के अंदर चले जाता है। सड़क पर जमा गंदे पानी की वजह से बदबू आती है। शिष्टमंडल ने बताया कि डी ए वी कालेज की दिवार के साथ भी सेक्टर की तरफ जाने वाली सड़क नहीं बनाने की वजह से यहां पर जल भराव हो जाता है। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को हुई बारिश की वजह से सुभाष चंद्र बोस पार्क की 20 फुट लंबी दिवाली टूट गई है । इसकी सूचना अधिकारीयों दे दी गई थी। लेकिन हॉर्टिकल्चर के कार्यकारी अभियंता और एसडीओ इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं। इन पार्कों की देखभाल के लिए नियमित माली नहीं लगा रखे हैं।
कई घरों के आसपास मैनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं। यहां मैनहोल के कवर लाकर रख तो दिए हैं। पर फिट नहीं किए। मकान नंबर 2436 के सामने का मेंनहोल बहुत गहरा है। यह काफी व्यस्त चौराहा है। यदि किसी का पैर फिसल गया तो दुर्घटना हो सकती है। इससे अधिकारीयों को सूचित कर दिया गया है।लेकिन अधिकारी इस पर गौर नहीं कर रहे हैं। इन मुद्दों पर आर डब्ल्यू ए प्रोग्रेसिव का प्रतिनिधिमंडल 26 अगस्त को सुबह 11:00 बजे फिर से प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और कमिश्नर नगर निगम से मिलने जाएगा।
No comments :